गोपीकांदर में कनीय अभियंता व वनपाल को शो-कॉज
गोपीकांदर के प्रखंड विकास कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों के समय पर खुलने और बच्चों के लिए पोशाक वितरण की समीक्षा की। साइकिल वितरण और वृत्त योजना से संबंधित...

गोपीकांदर। प्रखंड विकास कार्यालय गोपीकांदर के सभागार में प्रखंड प्रमुख मार्शिलता मरांडी की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सह सीओ विजय प्रकाश मरांडी मौजूद थे। बैठक में बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के विकासशील योजनाओं की समीक्षात्मक की। बीडीओ ने समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खुलने का निदेश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच पोशाक वितरण का जियो टेग फोटो प्रखंड कार्यालय में भेजने को कहा गया। सुपरवाइजरों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी खुला है कि नहीं देखने को कहा गया। कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि प्रखंड 8वीं कक्षा के बचे 379 छात्रों के बीच जल्द से जल्द साइकिल वितरण करें। मनरेगा बीपीओ पवन कुमार बिरसा हरित ग्रामीण योजना के तहत पौधरोपण के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर में पौधरोपण के लिए कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। जेएसएलपीएस द्वारा साहेबगंज गोबिंदपुर मुख्य मार्ग पर गोपीकांदर और दुर्गापुर के बीच में दीदी का ढाबा खोलने, मिनी ट्रैक्टर वितरण हेतु दस लाभुकों का सूची विभाग को जल्द भेजने को कहा गया। शिक्षा विभाग को कहा गया कि प्रखंड के कक्षा एक और दो की स्कूली बच्चों के बीच पोशाक वितरण किया गया है। वह पोशाक वितरण की सूची और बैंक डिटेल्स संबंधित वैडरों को जल्द प्रखंड कार्यालय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। खरीफ फसल के लिए केसीसी ऋण के आवेदन के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा प्रखंड बीटीएम को कहा गया, गोपीकांदर गांव में 15वीं वृत्त योजना से एक नाली और सोकफीट निर्माण हेतु पैसा निकासी कर काम ना करने से संबंधित लाभुक समिति को नोटिस भेजा गया । बैठकों में बिजली विभाग के प्रखंड कनीय अभियंता कृष्ण कुमार और वनपाल स्पष्टीकरण मांगा गया। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार साह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद, शिक्षा विभाग से बी पी ओ शमीम परवेज, मनरेगा बीपीओ पवन कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम निरंजन तिवारी, आत्मा बीटीएम सुजीत भौमिक, एएसआई राजन सिंह, प्रखंड मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष बास्की, अंचल निरीक्षक सुधांशु सुमन, प्रखंड सहायक अभियंता सलीम मरांडी, प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह, कनीय अभियंता विमल कुमार यादव, प्रखंड बड़ा बाबू सुनील कुमार मंडल, पंचायत सचिव रोबिन हेंब्रम, रितेश सोरेन, गुलसवर सुल्तान, बारिश मरांडी, सोनू मरांडी लोकेश टुडू सहित प्रखंड और अंचल कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।