स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 125 छात्र छात्राओं की गई जांच
मसलिया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोलपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. उज्ज्वल कुमार पाल ने...

मसलिया प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोलपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया के तत्वावधान में आयोजित की गई। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक उज्ज्वल कुमार पाल अपने टीम के साथ उपस्थित थे। इस संबंध में डॉ उज्ज्वल कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोलपुर के छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर कुल 125 छात्र -छात्राओं की जांच की गई। जिसमें 24छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। साथ ही छात्र छात्राओं की नाक, दांत, कान तथा त्वचा संबंधी रोग का भी जांच की गई। जांच शिविर में डॉ उज्ज्वल कुमार पाल के अलावा एएनएम निशा कुमारी, किरण कुमारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।