आंधी से दुमका में दो जगह गिरा पेड़, कई मोहल्ले की घंटों कटी रही बिजली
गुरुवार शाम दुमका शहर में तेज आंधी और बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पेड़ गिर गए, जिससे यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली, लेकिन आम फसल को नुकसान हुआ। कई मोहल्लों...

दुमका, हिटी। मेघ गर्जन व तेज आंधी के बीच गुरुवार की शाम को हुई जोरदार बारिश में दुमका शहर के दो स्थानों पर पेड़ गिर जाने से घंटों यातायात बाधित रहा। वहीं शहर के कई मोहल्ले की बिजली भी गुल रही। जानकारी के मुताबिक करीब दो घंटे तक जमकर बारिश हुई। तेज आंधी के वजह से महिला कॉलेज के समीप दुमका-बंदरजोरी मुख्य पथ पर पेड़ गिर गया। वहीं दुमका शहर के बेसिक स्कूल रसिकपुर के सामने बीच सड़क पर ही पेड़ गिरने से यातायात और बिजली बाधित। दोनों जगह पेड़ के गिर जाने से इन क्षेत्रों में लगे बिजली तार को भी क्षति पहुंचा है। जिसकार आंधी पानी से प्रभावित हुए कई मोहल्ले में देर शाम से ही बिजली काट दी गई है।
विभाग के मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के रूकते ही कर्मियों को शहर के प्रभावित हुए मोहल्ले की बिजली को ठीक करने के लिए लगा दिया गया है। इधर बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से भी राहत की सांस ली है। वहीं तेज आंधी के कारण आम को काफी नुकसान हुआ है। वहीं शहरी क्षेत्र के बाजार सहित कई मोहल्ले में जल जमाव की भी स्थिति बन गई। बारिश व आंधी के वजह से लोगों को घंटों सुरक्षित स्थान पर रहकर अपना समय बिताना पड़ा। बारिश थमने के बाद लोग अपने-अपने घरों की ओर चले।
इधर दलाही प्रतिनिधि के मुताबिक मसलिया प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार शाम छः बजे से तेज आंधी व गरज के साथ घंटों झमाझम बारिश हुई। प्रखंड क्षेत्र में दोपहर से हल्की ठंडी हवा व आसमान में काली बादल छाए हुए थे। शाम ढलते ही तेज आंधी तूफान व गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। आंधी तूफान ने किसान बाबू महतो के खलिहान में रखे हजारों की पुआल को नष्ट कर दिया। जबकि कई पेड़ व घरों को नुकसान पहुंचाया है। आंधी तूफान की कहर इस कदर रहा की सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लोग अपने घरों में सिमट गए। वहीं राहगीर व आमजनों आवागमन करने में काफी परेशानी हुए।
रानेश्वर प्रतिनिधि के मुताबिक गुरुवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुई है। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है। हुई बारिश के साथ ही भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम सुहाना हो गया है। खेत खलिहान में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। हुई बारिश मवेशी के लिए भी फायदेमंद साबित हुई है। खेतों में घास उगने की संभावना बढ़ गई है। सूखे जल श्रोत में जल जमाव की से पशु को जल प्राप्ति में सहूलियत होगी। भीषण गर्मी से आम फसल में आई मंजर भी झरने लगी थी। हुई इस बारिश से आम मंजर झरने से रुकने की संभावना बढ़ गई है। कुल मिलाकर हुई बारिश फायदेमंद साबित हुई है।
रामगढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम लगभग छः बजे से तेज हवा चलने से आंधी और तूफान, बिजली चमक, मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई। प्रखंड क्षेत्र में दोपहर से हल्की हल्की ठंडी हवा व मेघ में काली बादल छाए हुए थे। शाम ढलते ही तेज हवा के साथ आंधी तूफान व मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही। आंधी तूफान की कहर से सड़कों पर सन्नाटा छा गया।
शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार शिकारीपाड़ा में तेज आंधी बारिश शुरू होते ही बाजार में सन्नाटा पसर किया। करीब 1 घंटे से जोरो से आंधी बारिश हो रही है। हल्के बादल गरज के साथ बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। बिजली आपूर्ति ठप हो गई। तेज आंधी बारिश से आम के छोटे-छोटे टीकोले टूट कर गिरकर बिखर गए। जो इस वर्ष के लिए आम के लिए काफी हानिकारक होता दिख रहा है। राजबांध, सरसजोल, गमरा, चकलता, आदि क्षेत्र में किसानों को फसलों का भी काफी नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।