आंबेडकर की जयंती पर दुमका में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
दुमका, प्रतिनिधि।डिजिटल: आंबेडकर की जयंती पर दुमका में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डिजिटल: आंबेडकर की जयंती पर दुमका में

भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को दुमका में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकाला और डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावासों के छात्रों ने संताल परगना महाविद्यालय से आंबेडकर चौक तक पैदल मार्च निकाला और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वापस कॉलेज पहुंचे। जिले के अंबेडकर चौक में अवस्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत उप विकास आयुक्त ने कहा कि संविधान के रचयिता,ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ. अम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया। डॉ साहब की सामाजिक न्याय की अवधारणा अतुलनीय थी जो सामाजिक समरसता का संदेश देता है। बाबा साहब अम्बेडकर का पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत है उनके विचारों,आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।