Incomplete School Building in Chakulia Students Suffer Due to Lack of Classrooms गोहालडांगरा हाई स्कूल की बदहाली: एक कमरे में तीन कक्षाएं, टीन शेड बना छत, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsIncomplete School Building in Chakulia Students Suffer Due to Lack of Classrooms

गोहालडांगरा हाई स्कूल की बदहाली: एक कमरे में तीन कक्षाएं, टीन शेड बना छत

चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में गोहालडांगरा हाई स्कूल अधूरे भवन के कारण उपेक्षा झेल रहा है। 60 लाख की लागत से बना भवन खंडहर में बदल गया है। 222 विद्यार्थियों के लिए चार कक्षाएं हैं, लेकिन कमरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 14 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
गोहालडांगरा हाई स्कूल की बदहाली: एक कमरे में तीन कक्षाएं, टीन शेड बना छत

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत में गोहालडांगरा उत्क्रमित हाई स्कूल उपेक्षा का दंश झेल रहा है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रामसा) के तहत 60 लाख की लागत से स्वीकृत भवन अधूरा है।‌ अधूरा भवन अब खंडहर बन रहा है। ‌ कमरों के अभाव में कक्षाओं का संचालन मुश्किल है। टीन के शेड में और एक कमरे में तीन कक्षाएं संचालित होती हैं।‌ ऐसे में विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में भारी परेशानी होती है।इस विद्यालय में 222 विद्यार्थी नामांकित हैं। भवन में चार क्लास रूम हैं। विद्यालय में कक्षा एक से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई होती है। ‌कमरों के अभाव में कक्षाओं के संचालन में हो रही कठिनाई के मद्देनजर विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय परिसर में अपने स्तर से टीन का शेड बनवाया। इसी शेड में पिछले कई साल से विद्यार्थी पढ़ते हैं। शेड में कक्षा आठ और‌ नौ के विद्यार्थी पढ़ते हैं। वहीं विद्यालय भवन के एक ही कमरे में कक्षा एक और दो संचालित होती है। एक अन्य कमरे में कक्षा तीन, चार और पांच के विद्यार्थियों को पढ़ना पड़ता है। एक अन्य कक्षा में छह और सात संचालित होती है। स्मार्ट रूम में कक्षा 10 चलती है। प्रधानाध्यापक मिर्जा टुडू ने बताया कि कमरों के अभाव में कक्षाओं का संचालन करने में मुश्किलें होती हैं।‌ उन्होंने बताया कि अधूरे भवन का निर्माण पूरा करने के लिए कई बार शिक्षा विभाग में पत्राचार किया गया। परंतु कोई पहल नहीं हुई। ग्राम प्रधान गोपबंधु मिश्रा ने कहा कि इस विद्यालय में भवन की जरूरत है। ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में सुविधा हो। जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भवन निर्माण की पहल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।