अग्निशमन सेवा दिवस मनाया, शहीदों को किया नमन
Pratapgarh-kunda News - प्रतागढ़ में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाइन के फायर ब्रिगेड कार्यालय में शोक परेड आयोजित की गई और फिर जागरूकता रैली निकाली गई। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने...

प्रतागढ़, संवाददाता। अग्निशमन सेवा दिवस सोमवार को मनाया गया। पुलिस लाइन स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद शहर में रैली निकाली गई। फायर ब्रिगेड कार्यालय में सुबह एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजू उपाध्याय, अग्निशमन अधिकारी अतुल त्रिपाठी और अन्य अग्निशमन कर्मियों ने शोक परेड में शहीदों को सलामी देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। बाद में आग की घटनाओं से बचाव का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एएसपी ने बताया कि आज से 16 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।