शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल
Gangapar News - शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल सिरसा। मुखबीर की सूचना पर बिजौरा गांव के सामने पहुंची पुलिस ने शातिर बदमाश को एक अदद तमंचा, तीन अदद जिंदा कारतू

कोतवाल राजेश उपाध्याय ने बताया कि रविवार की शाम चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय गश्त पर निकले थे, इसी दौरान उन्हें किसी ने सूचना दी कि टेसहिया सिरसा मार्ग पर स्थित एक जन सेवा केन्द्र के पास शातिर बाइक के साथ खड़ा है, जानकारी पर चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, पुलिस को देख शातिर भागने लगा, पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक अदद देशी तमंचा, तीन अदद जिन्दा कारतूस, वह एक बिना नंबर की बाइक मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक यादव उर्फ छोटू निवासी दलई का पुरा बताया। कोतवाल ने बताया कि इस पर कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश में जुटी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।