Foundation Laid for 2000-Liter Water Tower in Jhunjhuni Village Ghatshila मुखिया ने किया जलमीनार का शिलान्यास, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFoundation Laid for 2000-Liter Water Tower in Jhunjhuni Village Ghatshila

मुखिया ने किया जलमीनार का शिलान्यास

घाटशिला के धालभूमगढ़ प्रखंड के जूनबनी पंचायत हरिणडुंगरी गांव में 2000 लीटर जल मीनार का शिलान्यास किया गया। मुखिया आरसुमनी टुडू ने बताया कि गर्मी में ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 14 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
मुखिया ने किया जलमीनार का शिलान्यास

घाटशिला।धालभूमगढ़ प्रखंड के जूनबनी पंचायत हरिणडुंगरी गांव के समीप चौक पर पंचायत मुखिया निधि से 2000 लीटर का जल मीनार का शिलान्यास मुखिया आरसुमनी टुडू, उप मुखिया सुजन कुमार मन्ना ने किया। इस मौके पर वार्ड सदस्य काजल मन्ना ने मुखिया को माला पहनकर स्वागत किया , वहीं ललित मन्ना ने उप मुखिया को माला पहनकर स्वागत किया। मौके पर मुखिया आरसू मनी टुडू ने कहा ग्रामीणों के मांग पर गांव के चौक में एक बड़ा जल मीनार दिया है, ताकि गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को दिक्कत ना हो। यह जल मीनार की प्रकलित राशि 4 लाख 20 हजार पाच सौ है । मौके पर संबोधित करते उप मुखिया ने कहा लगातार ग्रामीणों का समस्या को लेकर लगातार प्रायसरत है, मैं चाहता हुं की कोई भी फंड से हो ग्रामीण में विकास का काम होना चाहिए, जब आप सभी ने मौका दिया है तो काम करना भी मेरा लक्ष्य है। मौके पर मुख्य रूप में उपस्थित वार्ड सदस्य काजल मान्ना, सहायक प्रशांत महतो, मिहिर मान्ना, ललित मन्ना, धनंजय मदीना, राजा मान्ना, सूरज मुंडा दीपक मन्ना, दीपक मदीना, कमल मन्ना, अमल मन्ना, विजय लामा बजरंग मान्ना, शंकर नायक , चंडी मान्ना, मनोज बागती, प्रसाद नामता,समेत काफी संख्या में महिलाएं बच्चों एवं युवा एकता शक्ति के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।