पति सहित चार लोगों पर दर्ज कराया केस
Gangapar News - कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर

थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के आम्बा गांव के रहने वाले राजू ओझा पुत्र विद्या भूषण ओझा से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति राजू ओझा, जेठ राजकुमार ओझा व सास सुशीला देवी तथा ससुर विद्याभूषण पुत्र स्व हरिनाथ ओझा दहेज में एक लाख नकद व मोटर साइकिल की मांग करते हुए उसको शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने लगे। शनिवार की शाम को पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया साथ ही मायके का सारा सामान तोड़-फोड़ दिया और सारे जेवरात लेकर घर से भगा दिया। पीड़िता के तहरीर के आधार पर पति सहित सभी चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।