भरे मंच से महिला को कहा एक्सपोर्ट क्वॉलिटी, राजस्थान बीजेपी चीफ के बिगड़े बोल
- रविवार रात प्रवासी बिहारियों के स्नेह मिलन समारोह में राठौड़ ने सार्वजनिक मंच से एक महिला नेता को 'एक्सपोर्ट क्वालिटी' कह दिया जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अपने शांत और संतुलित स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके बयान ने पार्टी को असहज स्थिति में ला दिया है। रविवार रात प्रवासी बिहारियों के स्नेह मिलन समारोह में राठौड़ ने सार्वजनिक मंच से एक महिला नेता को 'एक्सपोर्ट क्वालिटी' कह दिया जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
यह कार्यक्रम बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी समाज के लोग और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधन करते हुए मदन राठौड़ ने पार्टी के पक्ष में प्रवासी समाज को संगठित होने का आह्वान किया। लेकिन इसी दौरान उन्होंने मंच पर बैठी भाजपा की महिला नेता की ओर इशारा करते हुए कहा, 'यह हमारी एक्सपोर्ट क्वालिटी बैठी हैं, इन्हें भी वहां भेजूंगा।'
उनके इस बयान के तुरंत बाद मंच पर बैठी महिला नेता स्पष्ट रूप से असहज नजर आईं। कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी इस टिप्पणी को अनुचित बताते हुए नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर भी यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे महिला असम्मान की श्रेणी में रखकर आलोचना कर रहे हैं।
भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता इस बयान को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं और इसे अनावश्यक विवाद बताकर सफाई देने की तैयारी में हैं। हालांकि, अब तक प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से इस बयान को लेकर कोई सार्वजनिक स्पष्टीकरण नहीं आया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे बयानों से पार्टी की छवि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, खासकर तब जब देशभर में महिला सशक्तिकरण और सम्मान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। फिलहाल भाजपा नेतृत्व इस पूरे मामले को संभालने की कोशिश कर रहा है ताकि यह विवाद और न बढ़े। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और पार्टी इसका किस तरह समाधान निकालती है।