Ambedkar Jayanti Celebrated at Munger University with NSS Unit मुंगेर : आंबेडकर की मनाई गयी जयंती, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAmbedkar Jayanti Celebrated at Munger University with NSS Unit

मुंगेर : आंबेडकर की मनाई गयी जयंती

मुंगेर विश्वविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ और परिचर्चा आयोजित की गई। कुलपति प्रो संजय कुमार एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर : आंबेडकर की मनाई गयी जयंती

मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय में सोमवार को विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना पाठ और परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो संजय कुमार, जेएसडब्ल्यू प्रो भवेश चंद्र पांडेय, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर एवं जमालपुर कॉलेज जमालपुर के प्राचार्य तथा विश्वविद्यालय कॉमर्स विभाग के प्रधान प्रोफेसर एक पोद्दार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कुलगीत गया गया। कुलगीत के बाद अतिथियों का स्वागत एवं उन्हें सम्मानित किया गया और स्वयंसेवकों के बीच प्रमाण- पत्र वितरित किया गया। प्रमाण- पत्र वितरण के बाद मुख्य वक्ता ने राष्ट्र निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किया। इसके बाद परिचर्चा में भाग लेते हुए कुलसचिव डीएसडब्ल्यू, एवं कुलपति ने डॉ आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रगान के गायन से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद कुलपति एवं अन्य अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।