Woman Accuses Husband of Conspiracy to Murder in Kyaamuddinpur Village पति के खिलाफ दी तहरीर, शुरू हुई जांच , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWoman Accuses Husband of Conspiracy to Murder in Kyaamuddinpur Village

पति के खिलाफ दी तहरीर, शुरू हुई जांच

Kausambi News - कयामुद्दीनपुर गांव की लीला देवी ने अपने पति श्याम करन पटेल पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। लीला ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसे जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
पति के खिलाफ दी तहरीर, शुरू हुई जांच

संदीपन घाट थाने के कयामुद्दीनपुर गांव की महिला ने पति पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। महिला ने सोमवार को थाने जाकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कयामुद्दीनपुर गांव की लीला देवी ने बताया कि उसके पति श्याम करन पटेल ने दूसरी शादी कर रखी है। वह अपने पति से अलग रहती है। उसका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है। इसी बात को लेकर उन दोनों का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमें में सुलह करने को लेकर पति आए दिन दबाव बनाता रहता है। सुलह न करने वह जान से मारने की धमकी देता रहता है। महिला को आशंका है कि उसका पति कभी भी उसकी हत्या कर सकता है। सोमवार को महिला ने थाने जाकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।