सुलतानपुर:तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मां-बेटे को रौंदा,मौत
Sultanpur News - करौंदी कला। कनरवल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मां-बेटे की

करौंदी कला। कनरवल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मां-बेटे की जान ले ली। क्षेत्र के पहाड़पुर कला निवासी नाजिमा बानों उम्र लगभग 23 वर्ष व ढाई साल के बेटे उवैद अपने देवर कैफ के साथ बाइक से सुरापुर जा रही थी। कनरवल बाजार के निकट बच्चा भूख से रोने लगा। नाजिमा ने देवर से बाइक रोकने को कहा और सड़क किनारे बैठकर बच्चों को दूध पिलाने लगी। इसी दौरान ईंट से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनकी तरफ आ गया। ट्रैक्टर की टक्कर से मां और बच्चे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। देवर कैफ ने बाइक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शारदेन्दु दूबे व उपनिरीक्षक सन्तोष शुक्ल ने मौके पर पहुँचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।