अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Shravasti News - श्रावस्ती में सोमवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्मृति परेड और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। 14 से 20...

श्रावस्ती, संवाददाता। सोमवार को अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान स्मृति परेड, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। साथ ही अग्निशमन सेवा में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अग्निशमन टीम की ओर से अग्नि सुरक्षा के लिए जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को पिन प्लैग किया गया। अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल की ओर से शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्मृति दिवस के मौके पर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें अग्निशमन कर्मचारियों की ओर से कस्बा व क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों को आग से सुरक्षा व बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि यह स्मृति दिवस 14 अप्रैल 1944 में मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रुई की गांठे, विस्फोटक व युद्ध उपकरण भरे हुए थे। जिसमें अकस्मात आग लग गई थी। आग बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति दिवस मनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।