12-Hour Akhand Kirtan Celebrated on Hanuman Jayanti at Mahavir Temple हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ 12 घंटे का अखंड कीर्तन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa News12-Hour Akhand Kirtan Celebrated on Hanuman Jayanti at Mahavir Temple

हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ 12 घंटे का अखंड कीर्तन

श्री बंशीधर नगर के महावीर मंदिर रक्सा में हनुमान जन्मोत्सव पर 12 घंटे का अखंड कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक अनंत प्रताप देव ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित किया और भगवान हनुमान जी के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 14 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ 12 घंटे का अखंड कीर्तन

श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय महावीर मंदिर रक्सा (लाला बागी) में महावीर मंदिर सेवा समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर 12 घंटे का अखंड कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त अवसर पर समिति के द्वारा महाप्रसाद वितरण किया गया। उसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किए। भक्तगण रात भर हरे रामा हरे कृष्णा व हनुमान जी के भक्ति स्वरूप भजनों का जप करते हुए झाल मजीरा के साथ थिरकते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव ने उक्त अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव पर आयोजन सराहनीय है। उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी को बधाई दी। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना प्रभु हनुमान से किया। विधायक ने कहा कि वह प्रभु बजरंगबली की कृपा से चुनाव जीते हैं । ईश्वर की कृपा से ही चुनाव में लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के एक-एक जनता की सेवा व उनकी समस्याओं का निदान करने के प्रति वे समर्पित है। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास के लिए उनसे जितना बन पड़ेगा वह करेंगे। यहां का विकास होगा । उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के धर्मस्थलों का विकास किया जाएगा। उसे सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वह संकल्पित हैं। झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास उपयोगी कार्यों के होने के लिए कभी नहीं रुकेगा। जैसा इस क्षेत्र के लोग चाहेंगे जहां चाहेंगे जब चाहेंगे उपस्थित होकर अपनी कलम का उपयोग कर इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा में व्याप्त समस्याओं को एक-एक कर बारी-बारी से निदान किया जाएगा। मौके पर राजेश प्रताप देव, अविनाश सहाय, विनोद प्रसाद चंद्रवंशी, पारसनाथ सिन्हा, अजय प्रसाद, देवेंद्र सिंह, अमरनाथ पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।