BNT Saint Mary School Celebrates Outstanding CBSE Board Results with Scholarship Announcements 10वीं व 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBNT Saint Mary School Celebrates Outstanding CBSE Board Results with Scholarship Announcements

10वीं व 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फोटो संख्या दो: सम्मानित किए गए 10वीं और 12वीं बोर्ड के सफल छात्रों के साथ निदेशक उमाकांत तिवारी व अन्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 15 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
10वीं व 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने सभी छात्रों और शिक्षकों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि विद्यालय का प्रत्येक वर्ष लगातार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम यहां की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में विद्यालय टॉपर को निदेशक की ओर से 35 हजार रुपए राशि की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने घोषणा की कि विद्यालय के स्कूल टॉपर स्नेहलता के साथ-साथ अन्य सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा ताकि आने वाले समय में छात्र-छात्राओं के बीच में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना में वृद्धि होगी। मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत किया। कक्षा 10वीं से स्नेहलता कुमारी 96% अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही। वहीं टॉप टेन में अनुष्का केसरी 94.4, सृष्टि प्रिया 92.6, गौरव कुमार दुबे 91, रिमझिम कुमारी 90.6, श्रीजा केसरी व अंकित राज आदित्य के 90, सामिया आफरीन और आरोही विश्वकर्मा 89.7, तेजस राज विश्वकर्मा और इमरान अंसारी 87.6 प्रतिशत रहे। वहीं सीनियर सेकेंडरी कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में टॉप टेन में प्रतीक मणि त्रिपाठी 86, उत्कर्षमणि त्रिपाठी 82, शिवम् कुमार मिश्रा 80.2, नंदनी कुमारी और सत्यम कुमार सिन्हा 77.6, नंदिनी कश्यप, ईशा कश्यप व पलक तिवारी ने 73, नैंसी कुमारी व स्मृति कुमारी ने 72% अंक हासिल किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी टीजीटी व पीजीटी शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।