एसडीएम ने अनाधिकृत तौर से संचालित दो मेडिकल स्टोर किए सील
गढ़वा में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की बैठक के बाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कांडी और मझिआंव में अवैध दवा दुकानों पर छापेमारी की। दो मेडिकल स्टोर अनधिकृत रूप से संचालित पाए गए और उन्हें सील कर दिया...

गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय के द्वारा जिले भर के केमिस्ट के साथ हुई बैठक के उपरांत अवैध दवा कारोबार की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई के निमित्त सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को मिले निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को कांडी और मझिआंव क्षेत्र में पांच दवा दुकानों पर औचक छापेमारी की। छापामारी के क्रम में कांडी और मझिआंव में क्रमशः एक-एक मेडिकल स्टोर अनाधिकृत तौर से संचालित पाए गए। त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही इस शर्त साथ सील करवा दिया गया कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अग्रेतर करवाई होने तक उसे किसी कीमत पर नहीं खोला जाएगा। एसडीओ ने उक्त दोनों दवा दुकानों के अनाधिकृत संचालित पाए जाने के संबंध में मौके से ही ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा को निर्देश दिया गया कि वह दोनों दवा दुकान संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। एसडीओ बताया कि अनधिकृत रूप से चल रहे दवा दुकानों की संख्या दो से कहीं अधिक भी हो सकती थी किंतु छापेमारी की भनक लगते ही दोनों ही जगह के ज्यादातर दवा दुकानदार अपना मेडिकल स्टोर बंद कर भाग खड़े हुए। बकौल एसडीओ कांडी मेन रोड में संचालित दवा दुकान भास्कर ड्रग स्टोर में औचक छापेमारी के दौरान संस्थान के मालिक रत्नेश गुप्ता से जब लाइसेंस दिखाने की मांग की गई तो उन्होंने जो लाइसेंस प्रस्तुत किया वह प्रतिबंधित कोटि का था। अर्थात उन्हें कुछ सामान्य प्रकृति के ड्रग्स ही बिक्री करने थे। मौके पर बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक, इंजेक्शन सहित अन्य दवाइयां मिलीं जो प्रथम दृष्टया लाइसेंस की अनुमान्यता से बाहर थे। उन्होंने इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर तुरंत वहां आने में असमर्थ थे। उसे देखते हुए एसडीओ ने दुकान को मौके पर ही इस शर्त के साथ सील कर दिया कि ड्रग इंस्पेक्टर के आने तक न तो दुकान का सामान हटाएंगे न दुकान को खोलेंगे और न ही दुकान का सीसीटीवी बंद करेंगे। उसी प्रकार मझिआंव में नौशाद मेडिकल स्टोर के संचालक मजहर अली अंसारी के पास भी थोक विक्रेता वाली अनुज्ञप्ति मिली। वह रिटेल का काम करते पाए गए। साथ ही प्रतिबंधित दवाओं का भी कारोबार उनके यहां पाया गया। उक्त संबंध में भी ड्रग इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश देते हुए दवा दुकान को सील कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार को उपरोक्त दोनों मेडिकल स्टोर जाकर संचालकों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।