चापाकल के नाम पर महिला से 10 हजार रुपये की ठगी
खरौंधी थाना क्षेत्र के मझिगावां में एक महिला से चापाकल के नाम पर 10 हजार रुपए और एक मोबाइल ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। युवक ने पैसे मांगकर मोबाइल लेकर भाग...

खरौंधी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मझिगावां में चापाकल के नाम पर महिला से 10 हजार रुपए और एक की पैड मोबाइल ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला सोमवार को खरौंधी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मझिगावां निवासी श्यामलाल साह की पत्नी मानमती देवी ने बताया शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे एक युवक मोटर साइकिल से आया और अपना नाम परमेंदर साह बताया। उसने बताया पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने उसे भेजा है। आपने पहले चापाकल के लिए आवेदन किया था। आपके नाम से चापाकल स्वीकृत हो गया है। 25 हजार रुपए लेकर भवनाथपुर चलिए रजिस्ट्रेशन करवाना है। मानमती बोली उसके पास इतना पैसा नहीं है। घर में सिर्फ 5 हजार रुपए है। पैसा जल्दी व्यवस्था कर भवनाथपुर चलने को बोलकर वह भवनाथपुर चला गया। कुछ देर बाद वह और उसका बेटा भवनाथपुर पहुंचे। हमलोगों के पास आकर वह अपने मोटर साइकिल से श्रीबंशीधर नगर कचहरी ले गया। वहां पांच हजार रुपए से लेकर और पैसा मांगा। उसने बहियार मोड़ के संदीप कुमार सीएसपी संचालक का फोन पे नंबर दिया। मजबूरन अपने दामाद से 5 हजार रुपए संदीप के खाता में पैसा डलवा दिया। उसके बाद बोला आपके मोबाइल में ओटीपी आयेगा। अपना मोबाइल मुझे दे दीजिए। उसके बाद वह उसका मोबाइल लेकर भाग गया। पूरे दिन हमलोग श्रीबंशीधर नगर में उसके आने का इंतजार करते रहे लेकिन नहीं आया। मानमती ने कहा कि सात जून को उसके बेटी की शादी है। अगर उसे पैसा नहीं मिला तो बेटी की शादी रुक जाएगी। सोमवार को उसने खरौंधी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। थाना में आवेदन दी है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।