श्रीरामनवमी पर निकली मोटरसाइकिल जुलूस
श्री रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को रंका में मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई। यह रैली खरडीहा, रबदा, कंचनपुर, रंका कला, हूरदाग, और अन्य गांवों से होते हुए श्री रघुनाथ अखाड़ा पर समाप्त हुई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 4 April 2025 04:26 AM

रंका। श्री रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को मोटरसाइकल रैली निकाली गई। मोटरसाइकिल जुलूस खरडीहा, रबदा, कंचनपुर, रंका कला, हूरदाग, पालहे, सोनदाग, सलैया, नवादोहर, रंका खुर्द सहित विभिन्न गांवों से भ्रमण करते हुए श्री रघुनाथ अखाड़ा वापस आकर समाप्त हो गया। रैली को सफल बनाने में महंत बलराम पांडेय, पूजा समिति के अध्यक्ष सुलपानी सिंह, सचिव रवि कुमार उर्फ चप्पू, उपाध्यक्ष विवेक चौधरी, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार चौधरी, सह कोषाध्यक्ष सोनू मद्धेशिया, युवा संयोजक रानू राज, कमल सिंह, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार जुलूस का आगवानी कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।