हेमंत को केंद्रीय अध्यक्ष बनाने पर दी बधाई
रंका। झामुमो के वरिष्ठ नेता रौशन पाठक के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष जैनुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झामुमो

रंका। झामुमो के वरिष्ठ नेता रौशन पाठक के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष जैनुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झामुमो का संस्थापक संरक्षक और सीएम हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी गई है। वहीं केंद्रीय कमेटी में जिलांतर्गत 16 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल करने पर हर्ष जताया गया। केंद्रीय सदस्य के तौर पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, विधायक अनंत प्रताप सिंह, ताहिर अंसारी, तनवीर आलम खान, मनोज ठाकुर, शंभू चंद्रवंशी, धीरज कुमार दुबे, नितेश कुमार सिंह, राज किशोर यादव, जेपी मिंज, अनिता दत्त, शांति देवी, अंजली गुप्ता, जवाहर पासवान, संजीव कुमार भुइयां, कामेश्वर बैठा को शामिल किया गया है। सभी सदस्यों को भी बधाई दी गई। मौके पर रौशन पाठक, धर्मेंद्र पाठक, कार्तिक पांडेय के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।