Monthly Guru Goshti Meeting Discusses Student Enrollment and Scholarships मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMonthly Guru Goshti Meeting Discusses Student Enrollment and Scholarships

मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन

रमना में बीआरसी प्रांगण में मंगलवार को मासिक गुरूगोष्ठी का आयोजन हुआ। बैठक में नया नामांकन, छात्रवृत्ति, बाल संसद और ईको क्लब गठन पर चर्चा की गई। बीईईओ विजय पांडेय ने ईमानदारी से कार्यों को पूरा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 9 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन

रमना। बीआरसी के प्रांगण में मंगलवार को मासिक गुरूगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में नया नामांकन, आपार आईडी, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, बाल संसद व ईको क्लब का गठन, हाउस निर्माण, एसएमसी बैठक व बेसलाइन सर्वे जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर बीईईओ विजय पांडेय ने ईमानदारी पूर्वक सभी कार्यों को पूरा करने की अपील की। बीपीओ सुनीता कुजूर ने कहा कि शिशुपंजी के आधार पर नया नामांकन के लिए टारगेट का लिस्ट सभी विद्यालय में होना आवश्यक है। वहीं वर्ग पांचवीं, आठवीं, नौवीं व दसवीं के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकनअगले वर्ग में सुनिश्चित कराने की बात कही। मौके पर पिरामल फाउंडेशन की फेलो पूजा कुमारी, शिल्पा कुमारी, बीआरपी नरेंद्र तिवारी, लेखापाल प्रेम निलम सामद, रिसोर्स टीचर उपेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक विष्णुदेव मांझी, राजेश पांडेय, राकेश पांडेय, शारदा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।