यूपी का ट्रक ड्राइवर करंट से घायल
गढ़वा के चिनिया रोड पर नहर चौक के पास एक ट्रक चालक कुलदीप वर्मा बिजली करंट की चपेट में आ गया। वह गुजरात से कपड़ा लेकर आ रहा था, तभी बिजली का तार उसके ट्रक में फंस गया। तार छुड़ाने के दौरान करंट लगने...

गढ़वा। जिला मुख्यालय के चिनिया रोड स्थित नहर चौक के पास बिजली करंट की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के हिम्मत खैरा गांव निवासी सोहनलाल वर्मा का पुत्र कुलदीप वर्मा बताया गया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में घायल कुलदीप ने बताया कि वह एक ट्रक चालक है। अपने ट्रक में गुजरात के सूरत से कपड़ा लेकर गढ़वा आ रहा था। उसी क्रम में चिनिया रोड स्थित नहर चौक के पास बिजली का तार उसके ट्रक में फंस गया। वह तार छुड़ाने का प्रयास कर रहा था। उसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर आसपास के लोगों ने तार को बांस से हटाकर बचाया। उसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच सदर अस्पताल लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।