हल्दीपोखर में याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती हल्दीपोखर में मनाई गई। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने पौधारोपण किया। वाजपेयी भारतीय राजनीति के महान नेता थे और 2015...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती बुधवार को हल्दीपोखर में मनाई गई। सर्वप्रथम वाजपेयी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से पौधारोपण किया। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के महान नेता औऱ विचारक थे। उनका जीवन प्रेरणा से भरा हुआ है। एक बेहद साधारण परिवार से निकलकर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ अपनी राजनीतिक क्षमता से लोगों को प्रभावित किया बल्कि वह विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। साल 2015 में अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।