केरूकोचा में रामनवमी का अखाड़ा जुलूस नौ को, तैयारियां जोरों पर
चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत के केरूकोचा स्थित बजरंगबली मंदिर में 9 अप्रैल को रामनवमी का अखाड़ा जुलूस धूमधाम से निकाला जाएगा। कमेटी का गठन हो चुका है, जिसमें समीर कुमार दास अध्यक्ष और संजीव पाल सचिव...

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत अंतर्गत केरूकोचा स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से आगामी नौ अप्रैल को बजरंगबली अखाड़ा कमेटी के तत्वावधान में रामनवमी का अखाड़ा जुलूस धूमधाम से निकाला जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर कमेटी का गठन हो चुका है और कमेटी के लोग तैयारी में जुटे हैं। बजरंग बली मंदिर सज-धज कर तैयार है। केरूकोचा भगवा झंडों से पट गया है। कमेटी में सर्वसम्मति से समीर कुमार दास को अध्यक्ष और संजीव पाल को सचिव बनाया गया है। कमेटी में कार्यकारी सदस्य के रूप में शुभेंदु पात्र, बंकेश पात्र, सौमित्र घोष, अनूप घोष, राजेश प्रधान, पंकज पैड़ा, रविंद्र नाथ पैड़ा, विश्वजीत राणा, दिनेश पात्र, मानस राणा, सौरभ प्रधान, रामदयाल महापात्र, तुषार माइती को शामिल किया गया है। सचिव संजीव पाल ने बताया कि नौ अप्रैल को बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना कर धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शाम 5 बजे रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।