चाकुलिया में चलती बाइक में लगी आग
चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मुख्य बाज़ार सड़क पर गुरुवार की सुबह 11 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से चलती बाइक में आ

चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मुख्य बाज़ार सड़क पर गुरुवार की सुबह 11 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से चलती बाइक संख्या डब्ल्यू बी 34 के 9816 में आग लग गई। बाइक में आग लगने से आस पास के लोगों ने किसी तरह बाइक पर पानी डालकर आग को बुझायी। बाइक में आग लगने से बाइक सवार ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी निवासी खोकन पाल अपनी बाइक से चाकुलिया किसी काम से आया था। बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पहुंचने पर अचानक बाइक के इंजन के पास आग लग गई। इससे बाइक के अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।