Celebration of Indian New Year at Saraswati Shishu Vidya Mandir in Baharagora शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिवार ने मनाया धूमधाम के साथ हिंदू नव वर्ष, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCelebration of Indian New Year at Saraswati Shishu Vidya Mandir in Baharagora

शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिवार ने मनाया धूमधाम के साथ हिंदू नव वर्ष

बहरागोड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भारतीय नव वर्ष का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रातःकाल भारत माता और सम्राट विक्रमादित्य की झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। मुख्य अतिथि केशव भारती ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 30 March 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिवार ने मनाया धूमधाम के साथ हिंदू नव वर्ष

बहरागोड़ा।रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (ईचड़ाशोल) विद्यालय परिवार ने धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया भारतीय नव वर्ष। नव वर्ष (विक्रम संवत् 2082) के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा प्रातः कालीन बेला में भारत माता व सम्राट विक्रमादित्य के भव्य झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं प्रभात फेरी मुख्य बाजार की परिक्रमा करते हुए पुनः विद्यालय में पहुंची। उसके तत्पश्चात वंदना सभा में माता सरस्वती,भारत माता एवं ओम के चित्रों के समक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बहरागोड़ा प्रखंड के माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया तदोपरांत सभा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यार्थियों ने नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार नायेक ने मंचासीन मुख्य अतिथि तथा अन्य महानुभवों का परिचय कराये। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों के समक्ष अपना आशीष वचन देते हुए कहा कि वर्तमान समाज अंग्रेजी माध्यम के पढ़ाई की ओर हावी हो रहा है परंतु पढ़ाई में अंग्रेजी माध्यम कोई मायने नहीं रखता है विद्यार्थी का लगन और परिश्रम साथ ही अच्छे गुण उसके भविष्य को उज्जवल करता है। वे स्वयं भी एक शिशु मंदिर के विद्यार्थी रहे हैं। माध्यमिक परीक्षा तक उन्होंने हिंदी माध्यम में पढ़ाई की। इतने वर्षों बाद आज उच्च पदाधिकारी बनने के उपरांत भी उन्हें विद्यालय में सिखाए गए वंदना के प्रातः स्मरण, एकात्मता स्तोत्र आदि सभी मंत्र कंठस्थ हैं। उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यह कहा कि हमें कभी अपने धर्म संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए। हमें अपना नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही मनाना चाहिए। उनकी प्रेरणादाई वाणी से विद्यालय के विद्यार्थियों को ढेर सारी प्रेरणा मिली। इसके लिए विद्यालय परिवार उनका आभार व्यक्त किया। उसके बाद विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के माननीय सचिव दुखीराम मुर्मू ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभेच्छा दी।

इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक/ शिक्षिका गण, विद्यार्थियों और अभिभावक बंधु माता भगिनी आदि उपस्थित रहें। उक्त अवसर पर वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल, गौ- विज्ञान परीक्षा का परीक्षाफल एवं प्रमाण पत्र तथा वार्षिक खेल कूद के परिणाम भी घोषित किया गया तथा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।