Delay in Borewell Work Causes Water Crisis in Chakulia Panchayat चाकुलिया: कालियाम पंचायत में चापाकल के लिए बोरिंग का काम धीमी गति से, रोष, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDelay in Borewell Work Causes Water Crisis in Chakulia Panchayat

चाकुलिया: कालियाम पंचायत में चापाकल के लिए बोरिंग का काम धीमी गति से, रोष

चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से चापाकल स्थापित करने का काम धीमी गति से चल रहा है। विधायक और मुखिया द्वारा अनुशंसित 10 चापाकल में से केवल 2 पर ही बोरिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 18 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: कालियाम पंचायत में चापाकल के लिए बोरिंग का काम धीमी गति से, रोष

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से विधायक और मुखिया द्वारा अनुशंसित चापाकल गाड़ने के लिए बोरिंग का काम धीमी गति से हो रहा है। इसके कारण पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोश है। मुखिया दासो हेंब्रम ने बताया कि विधायक समीर कुमार मोहंती द्वारा पांच और मेरे द्वारा पांच कुल 10 चापाकल स्थापित करने की अनुशंसा की गई थी। इनमें से सिर्फ भुरसानी और आखुआपाड़ा में चापाकल के लिए बोरिंग किया गया है। आखुआ पाड़ा में किया गया बोरिंग भी पाइप टूट जाने से असफल है। मुखिया ने कहा कि चापाकल स्थापित करने के लिए आठ माह पूर्व अनुशंसा की गई थी।

परंतु आज तक चापाकल स्थापित करने के लिए बोरिंग का कार्य नहीं हुआ है। इसके कारण कई गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे है। मुखिया ने कहा कि इसको लेकर वे उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।