Illegal Sand Transportation Police Seize Tractor in Dhalbhumgarh अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsIllegal Sand Transportation Police Seize Tractor in Dhalbhumgarh

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

धालभूमगढ़ पुलिस ने रविवार को अवैध बालू परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया। यह ट्रैक्टर थाने में रखा गया है और खनन विभाग को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। हाल के महीनों से सुवर्णरेखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 10 March 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ पुलिस ने रविवार की सुबह अवैध बालू का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है । जब्त ट्रैक्टर को थाने में रखा गया है। ट्रैक्टर पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न सुवर्णरेखा नदी घाटों से पिछले कई महिनों से अवैद्य बालू का खनन कर उसे हाईवा और ट्रैक्टर के माध्यम से निर्धारित स्थानों पर पहुंचाया जाता है। पुलिस एवं खनन के लाख शक्ति के बाद भी बालू माफिया अपना कार्य सेटिंग गेटिंग के जरिये धड़ल्ले से कार्य कर रहे है। हालांकि खनन विभाग और पुलिस द्वारा समय समय पर एक दो ट्रैक्टर को पकड़कर कारवाई जरुर की जाती है, लेकिन बालू माफिया के सेहत पर कोई असर नही पड़ता है। इस कगारवाई को लेकर खनन विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया कि इस कारवाई पर ट्रैक्टर के खिलाफ क्या कारवाई होगी, लेकिन उनसे संम्पर्क नही पाया, जिसके कारण उनका पक्ष नही रखा जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।