Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSolar Water Fountain at Khaliakaloni Bus Stand Malfunctions for Six Months Passengers Suffer
खलियाकलौनी बस स्टैंड में छह माह से जलमीनार बंद
गालूडीह के बडाखुशी पंचायत के खलियाकलौनी बस स्टैंड पर लगा सोलर जल मीनार पिछले 6 महीने से खराब पड़ा है। इससे यात्रियों को कठिनाई हो रही है। मिस्त्री ने तीन बार आकर काम नहीं किया और एक महीने पहले मोटर...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 10 April 2025 11:33 AM
गालूडीह। बडाखुशी पंचायत के खलियाकलौनी बस स्टैंड पर लगा सोलर जल मीनार विगत 6 महीने से खराब पड़ा हुआ है।सोलर जलमीनार खराब होने से बस स्टैंड में यात्री सहित राहीगीरो को काफी कठिनाई होती है।सुभाष चन्द्र ने कहा कि तीन बार मिस्त्री आया पर बना नहीं सका इसके बाद एक माह पहले मोटर लेकर चला गया उसके बाद आज तक सुधि लेने नहीं आया।इस खलियाकलौनी चौक पर जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवी और समाजसेवी का जमावाड़ा हमेशा रहता है पर किसी ने बढ़कर पहल नहीं की। कुछ दिन पहले सोलर जलमीनार का प्लेट भी उड़ गया था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।