डुमरिया : ग्राम प्रधानों की बैठक में सड़क निर्माण की मांग उठी
डुमरिया के भागाबांदी हाट मैदान में 16 गांवों के ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। बैठक में तीन माह से रुके सड़क निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने संवेदक का समर्थन करने का निर्णय...

डुमरिया, संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत भागाबांदी हाट मैदान में रविवार को सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू करने को लेकर 16 मौजा के गांव के ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तीन माह से बंद पड़े काम को संवेदक द्वारा फिर से शुरू करवाने पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत उप प्रमुख चैतन मुर्मू ने बताया भागाबांदी हाट मैदान से ओडिशा सिमाना तक करोड़ों लागत की राशि से सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से चल रही है। कार्य एजेंसी के संवेदक के कर्मचारी को किसी शरारती तत्वों द्वारा अत्याचार करने पर सड़क निर्माण कार्य को तीन माह से संवेदक द्वारा बंद रखा गया है। सड़क निर्माण अधूरा रहने से प्रभावित आक्रोशित 16 गांवों के ग्राम प्रधानों ने बैठक कर निर्णय लिया कि संवेदक सड़क निर्माण कार्य को प्रारंभ करें, सभी पोषक क्षेत्र के 16 मौजा के लोग संवेदक का साथ देंगे, जहां ज़रूरत होगी हमलोग सहयोग करेंगे। मौके पर ग्राम प्रधान भूगलु किस्कू, सिंगराई हेम्ब्रम, डोमन चन्द्र सोरेन, राम चन्द्र टुडू, गुरुचरण हांसदा, सालखान सोरेन समेत 16 मौजा का ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।