Anganwadi Workers Union Conference Calls for Wage Increase and Pension Rights करौंदी में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का सम्मेलन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsAnganwadi Workers Union Conference Calls for Wage Increase and Pension Rights

करौंदी में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का सम्मेलन

पेंशन-भविष्य निधि के लिए मिलकर संघर्ष को धारदार बनाना होगा: फूलमती पेंशन-भविष्य निधि के लिए मिलकर संघर्ष को धारदार बनाना होगा: फूलमतीपेंशन-भविष्य निधि

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 27 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
करौंदी में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का सम्मेलन

गुमला प्रतिनिधि। अपने मेहनताना के हक-अधिकार की बुलंद आवाज के बीच शनिवार को जिला मुख्यालय से सटे करौंदी बगीचा में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिला अध्यक्ष ममता गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के सम्मेलन में प्रभारी रामचंद्र गोप,पूर्व अध्यक्ष रीमा देवी व फुलमती देवी विशेष रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन में आंगनबाड़ी कर्मचारी के मानदेय वृद्धि व भविष्य निधि-पेंशन की मांग के साथ इसे लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी। मौके पर प्रभारी रामचंद्र गोप ने जम्मू काश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के धर्म पूछकर 28 लोगों की जघन्य हत्या की निंदा करते हत्यारों को कठोर सजा की आवाज बुलंद की। उन्होनें कहा कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रहित में काम करता है,और लगातार कर्मचारियों के अधिकार की लड़ाई लड़ता है। उन्होनें अगाह करते कहा कि कुछ संगठन सिर्फ पैसे लेने के लिए संगठन चलाते है। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष रीमा देवी ने सदस्यों को संगठनात्मक एकता-मजबूती बनाने का आहृवान किया। वहीं पूर्व अध्यक्ष फुलमती देवी ने कहा कि बहुत संघर्ष के उपरांत मानदेय में कुछ वृद्धि हुई है। पेंशन-भविष्य निधि सहित अन्य लाभ के लिए मिलकर संघर्ष को धारदार बनाना होगा। चंदाखोर संगठन से सचेत रहने की आहृवान किया। सम्मेलन को जिला मंत्री तारा देवी ने भी संबोधित किया। मौके पर मारग्रेट डहंगा,सुभद्रा देवी,सुनीता मिंज,रजिया बेगम,रोपशन एक्का,तारा देवी,सत्यप्रभा देवी,सुशीला मिंज,मंजूलता कुजूर,अनीता देवी,नोरबेरत एक्का अन्य उपस्थित थे।

............

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।