डुमरी में बाल विवाह मुक्त भारत मिशन के तहत निकली जागरुकता रैली
डुमरी के मझगांव पंचायत में बाल विवाह मुक्त भारत मिशन के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्रों और ग्रामीणों ने भाग लिया और बाल विवाह, बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के महत्व पर चर्चा...

डुमरी। डुमरी प्रखंड के मझगांव पंचायत में सोमवार को बाल विवाह मुक्त भारत मिशन के अंतर्गत लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्था और शिक्षा विभाग के सहयोग से एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली मझगांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों द्वारा आयोजित की गई। रैली स्कूल परिसर से निकलकर पंचायत भवन होते हुए मझगांव बस्ती तक गई और फिर वापस पंचायत भवन लौट आई। रैली के बाद पंचायत भवन परिसर में पंचायत मुखिया ज्योति बहेर देवी ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। कार्यक्रम प्रभारी तूर मोहम्मद अंसारी ने बाल विवाह, बच्चों की सुरक्षा, स्कूल जाने की अहमियत, बाल श्रम, बाल यौन शोषण और बाल तस्करी जैसी समस्याओं पर जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सागर मिंज, स्कूली बच्चे और ग्रामीण भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।