कोनबीर में तीन दिनी आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 19 से
बसिया। लोक कल्याण सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट लचरागढ़ द्वारा 19, 20 एवं 21 अप्रैल को कोनबीर बाजार टांड में तीन दिनी आयुर्वेद और आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आयुर्वेदिक...

बसिया। लोक कल्याण सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट लचरागढ़ (सिमडेगा) द्वारा तीन दिनी आयुर्वेद व आध्यात्मिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 19, 20 एवं 21 अप्रैल को कोनबीर बाजार टांड में आयोजित होगा।शिविर प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक संचालित किया जाएगा, जिसमें आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज और आध्यात्मिक चिकित्सा परामर्श उपलब्ध रहेगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के रामेश्वर आनंद ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा से जोड़ना और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जागरूक करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।