आईपीएल की तर्ज पर गेट टु गेदर क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ
उद्घाटन मैच में एलिट11 की टीम रही विजयी,आयुष बने मैन ऑफ द मैच उद्घाटन मैच में एलिट11 की टीम रही विजयी,आयुष बने मैन ऑफ द मैच उद्घाटन मैच में एलिट11 की

गुमला संवाददाता शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में गुरूवार को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित गेट टू गेदर सीजन- 5 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी,पूर्व विधायक कमलेश उरांव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दीप नारायण उरांव, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, मुनेश्वर साहू, जितेंद्र कुमार सिंह और शशि प्रिया बंटी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच जेएमडी बनाम एलीट 11 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलीट 11 की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। जिसमें आयुष राज ने सर्वाधिक 27 बॉल में 65 रन और मनोज साहू ने 13 बॉल पर 17 रन की पारी खेली। वहीं लक्ष्मी ने दो विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी जेएमडी की पूरी टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 85 रन बना सकी। जेएमडी के एकलव्य ने 20 और मितराज ने 21 रन की पारी खेली। एलिट 11 की ओर से सुनील और अजय ने दो-दो विकेट झटके। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए एलिट 11 के आयुष राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर रोहित उरांव, कुंदन कुमार, ओमशंकर सिंह, मनोज चौधरी, लाल शेखरनाथ शाहदेव, सिद्धेश्वर सिंह, सौरभ कुमार अंकित, शशि रंजन, पुनीत सोनी, विनीत नाग, शुभम सिंह, आनंद भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे। उधर बारिश के कारण हिंदुस्तान हीरोज बनाम महाराजा का मैच स्थगित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।