Panic Erupts in Weekly Market as Swarm of Bees Attacks जारी साप्ताहिक हाट में भंवरों के झुंड ने किया हमला,मची अफरा-तफरी, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPanic Erupts in Weekly Market as Swarm of Bees Attacks

जारी साप्ताहिक हाट में भंवरों के झुंड ने किया हमला,मची अफरा-तफरी

जारी प्रतिनिधि जारी साप्ताहिक हाट में भंवरों के झुंड ने किया हमला,मची अफरा-तफरीजारी साप्ताहिक हाट में भंवरों के झुंड ने किया हमला,मची अफरा-तफरीजारी सा

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 20 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
जारी साप्ताहिक हाट में भंवरों के झुंड ने किया हमला,मची अफरा-तफरी

जारी, प्रतिनिधि । जिले के जारी बलॉक स्थित साप्ताहिक हाट में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दोपहर में अचानक भंवरों के झुंड ने बाजार में हमला कर दिया। भंवरों के हमले से घबराकर साप्ताहिक हाट में मौजूद इधर-उधर भागने लगे। जिससे पूरा हाट बाजार खाली हो गया और सन्नाटा पसर गया। आमतौर पर सोमवार को साप्ताहिक हाट में बड़ी संख्या में विक्रेता और ग्राहक पहुंचते हैं। जिससे बाजार में दिनभर चहल-पहल बनी रहती है, लेकिन आज भंवरों के हमले के बाद कोई भी ग्राहक बाजार नहीं लौटा। इस वजह से हाट में दुकानें खाली पड़ी रहीं और विक्रेता मायूस नजर आए।

उधर भंवरों के झुंड ने कई दुकानदारों और राहगीरों को निशाना बनाया। घटना के बाद बाजार में भय का माहौल बन गया। स्थिति को देखते हुए जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक ने सब्जी विक्रेताओं को सड़क किनारे बैठाने की व्यवस्था कराई, ताकि ग्रामीणों को सब्जियां खरीदने में सुविधा हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।