Road Accident in Bharno 55-Year-Old Injured by RKD Company s Hydra Vehicle भरनो में सड़क दुर्घटना में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsRoad Accident in Bharno 55-Year-Old Injured by RKD Company s Hydra Vehicle

भरनो में सड़क दुर्घटना में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली निवासी 55 वर्षीय रुदवा महली रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय वह पैदल घर जा रहे थे, तभी एक हाईड्रा वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 28 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
भरनो में सड़क दुर्घटना में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

भरनो, प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली निवासी 55 वर्षीय रुदवा महली रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना देर शाम करीब सात बजे की है।जानकारी के अनुसार रुदवा महली पैदल घर जा रहा था। तभी सूर्या क्लिनिक के पास आरकेडी कंपनी का हाईड्रा वाहन उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक हाईड्रा छोड़कर फरार हो गया। घायल को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से भरनो अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में रिम्स रेफर कर दिया गया।दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईड्रा को सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया और कंपनी के स्टाफ को बुलाने की मांग की। आरकेडी कंपनी के मैनेजर केएस बेहरा मौके पर पहुंचे और घायल के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी के वाहन चालकों की लापरवाही के कारण कई मौतें और दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें सुधार न होने पर वे कार्य बंद करवा देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।