बसिया पंचायत में अब नहीं होगी बालू की किल्लत
बसिया पंचायत में बालू की किल्लत से राहत मिलने वाली है। मुखिया गुलशन टेटे ने बताया कि अब ग्रामीणों को बालू के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी। बसिया पहाड़टोली बालू घाट से बालू का उठाव पंचायत द्वारा चालान...

बसिया। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बसिया पंचायत में स्थानीय विकास कार्यों और निजी निर्माण के लिए बालू की किल्लत से अब लोगों को राहत मिलने वाली है। पंचायत के मुखिया गुलशन टेटे ने जानकारी दी कि अब ग्रामीणों को बालू के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।मुखिया ने बताया कि बसिया पहाड़टोली बालू घाट से बालू का उठाव अब पंचायत द्वारा निर्गत चालान के माध्यम से किया जा सकेगा। चालान वितरण की जिम्मेदारी पंचायत द्वारा नियुक्त दो स्थानीय युवकों को सौंपी गई है। जिन लोगों को बालू की आवश्यकता है, वे सीधे मुखिया से संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि बालू से मिलने वाली राजस्व राशि का उपयोग पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।