शिक्षकों को विज्ञान लैब सक्रिय रखने का निर्देश दिया
समग्र शिक्षा अभियान के तहत 5 से 18 वर्ष के बच्चों के नामांकन की निगरानी के लिए शुक्रवार को राज्य टीम ने जारी प्रखंड के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। टीम ने विभिन्न विद्यालयों में बच्चों की...

जारी, प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान के तहत पांच से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर को जारी प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में चलाए गए रूआर कार्यक्रम का शुक्रवार को स्टेट टीम ने अनुश्रवण किया।टीम में अरुणलता केरकेट्टा,विजय ठाकुर,श्रेया एक्का,आश्रय एक्का, एपीओ रोश मिंज और बीईईओ प्रीति कुजूर शामिल थे। टीम ने राउ उच्च विद्यालय जारी, राउम विद्यालय हरिहरपुरऔरवं कमलपुर विद्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान एनरोलमेंट, शिशु पंजी, प्रयास पंजी, आउट ऑफ स्कूल लिस्ट,ड्रॉप बॉक्स, बच्चों की उपस्थिति और यू-डायस समेत अन्य अभिलेखों की जांच की गई। साथ ही रूआर कार्यक्रम की भौतिक स्थिति का भी जायजा लिया गया।
टीम ने जारी विद्यालय के शिक्षकों को विज्ञान लैब सक्रिय रखने का निर्देश दिया। वहीं रसोईया के बिना ड्रेस में भोजन पकाने पर एचएम रोशन बखला को फटकार लगाते हुए रसोईया को पोशाक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान बीपीएम सरफराज अंसारी, बीआरपी निर्भय कुमार, रीना कुमारी, एमआईएस सेवेंती कुमारी, सीआरपी दिनेश नंद सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।