जैरागी में घर के सामने खड़ी कार में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस मामले की छानबीन में जुटीपुलिस मामले की छानबीन में जुटी

डुमरी, प्रतिनिधि । जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव में सोमवार रात्रि अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार संजय कुमार साहू की कार उसके घर के बाहर खड़ी थी। रात्रि लगभग 12 बजे बिजली गुल होने का लाभ उठाकर अज्ञात लोगों ने वाहन में आग लगा दी। आग की लपटों से वाहन का अगला हिस्सा एवं आंतरिक भाग पूरी तरह जल कर खाक हो गया। घटना की सूचना पाकर डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने वाहन मालिक को थाना में आवेदन देने की बात कही और आश्वस्त किया कि मामले की गहन जांच की जाएगी।
फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।