घाघरा में जन शिकायत निवारण शिविर में 16 मामलों का हुआ समाधान
घाघरा प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 16 का समाधान तुरंत किया गया। आवास योजना, राशन कार्ड,...

घाघरा। घाघरा प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 16 मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। शिविर में आवास योजना से संबंधित सात, नया राशन कार्ड एक, वृद्धा पेंशन पांच, मइया सम्मान योजना 25 और किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक मामला शामिल था। सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने सभी उपस्थित आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।