जिला एडिशनल कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक
महागामा में जिला एडिशनल कलेक्टर प्रेमलता मुर्मू की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और जनकल्याणकारी योजनाओं की...

महागामा, एक संवाददाता, महागामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जिला एडिशनल कलेक्टर प्रेमलता मुर्मू की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा, अंचलाधिकारी डॉक्टर खगेन महतो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।जिला एडिशनल कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने लाभुकों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने और शिकायतों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया।बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति, बाधाओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित निरीक्षण करें और विकास कार्यों की गति को बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।