Door-to-Door Legal Awareness Campaign Free Legal Aid and Lok Adalat Scheduled गांवों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsDoor-to-Door Legal Awareness Campaign Free Legal Aid and Lok Adalat Scheduled

गांवों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को कानूनी जागरूकता दी गई। लोक अदालत के माध्यम से विवादों का निपटारा किया जाएगा, जिसमें दोनों पक्षों की जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 9 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
गांवों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर डालसा की प्रखंड स्तरीय टीम ने जिले के विभिन्न गांवों में द्वार- द्वार जाकर जाकर लोगों को जागरुक किया। डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल जयकृष्ण यादव एवं स्टेनशिला हेम्ब्रम ने महागामा के करनू गांव में शिविर आयोजित किया । उन्होंने कहा कि आपसी विवाद व छोटी- छोटी मामले से संबंधित विवाद को लोक अदलत के माध्यम से निपटारा कराना समझदारी है। लोक अदालत से निष्पादित विवाद सदा के लिए समाप्त हो जाता है।इसमें

दोनों पक्षों की जीत होती है। इसमें वादों का नि:शुल्क निष्पादन होता है इसलिए फिजूलखर्ची पर रोक लगती है। आगामी 10 मई 25 को राष्ट्रीय न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें बिजली, बैंक ऋण, सर्टिफिकेट केस, पुराने मामले, वैवाहिक व पारिवारिक मामले का उभय पक्षों के बीच विवाद का निष्पादन होगा। उन्होंने इसमें भाग लेने का आह्वान किया। इसके अलावा ग्रामीणों को,मानव तस्करी ,बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को कम उम्र के बच्चों से मजदूरी के लिए नहीं भेजें। बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। वहीं किसी प्रकार की समस्या होने पर विधिक सेवा की भी व्यवस्था है। इसके तहत महिला, समाज के अभिवंचित, वंदी आदि को मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। इसके अलावा गोड्डा, बोआरीजोर, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, ठाकुरगंगटी, मेहरमा , पथरगामा व बसंतराय प्रखंड के गांवों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।