बरनावा की नैंसी ने कान महोत्सव मे दूसरी बार मचाया धमाल
Bagpat News - - नैंसी की कामयाबी पर बरनावा के लोगों में खुशी, गांव पहुंचने पर होगा जोरदार स्वागतबरनावा की नैंसी ने कान महोत्सव मे दूसरी बार मचाया धमालबरनावा की नै

बरनावा के टेक्सी चालक गजेंद्र त्यागी उर्फ लाला की बेटी नैंसी त्यागी ने एक बार फिर फ्रांस के कान फ़िल्म महोत्सव में अपनी ड्रेस से धूम मचा दी। फैशन डिजाइनर नैंसी रेड कार्पेट पर खुद की निर्मित फूलों वाला हरे रंग का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर चली। गत वर्ष भी नैंसी ने कान महोत्सव में खुद निर्मित गुलाबी रंग के एक हजार मीटर कपड़े से बनी 20 किलोग्राम की ड्रेस में दुनियाभर में अपने फैशन का जलवा बिखेरा था। उसके दूसरी बार कान महोत्सव मे जाने पर बरनावा गांव में खुशी का माहौल है। बरनावा निवासी नैंसी त्यागी ने फैशन डिजाईनिंग के दम पर विदेशों तक धमाल मचा रखा हैं।
नैंसी की सफलता पर ग्राम प्रधान फिरोज खान, मास्टर अरुण त्यागी, संजय त्यागी,आंनद जैन, महराज, सुभाष त्यागी, मनोज त्यागी, बलराम त्यागी, जितेंद्र त्यागी खुशी जताई हैं। दो महीने की मेहनत से तैयार हुई ड्रेस नैंसी त्यागी ने खुद 2 महीने की कड़ी मेहनत के साथ फूलों से जड़ी हरे रंग की ड्रेस तैयार की जो काफी चर्चा में रही। गांव में इंटर तक कि पढ़ाई करने के बाद वर्ष 2020 में वह और भाई मनु त्यागी अपनी मां माया त्यागी के साथ दिल्ली के जौहरीपुर में जाकर रहने लगे। नैंसी वहॉ पढ़ाई के साथ साथ फैशन डिजाइनिंग भी करने लगी। वह बड़े फैशन डिजाइनरों के कपड़ो को देखकर नए नए फैशन के कपड़े बनाती और उनमें रील बनाती, इससे ही फैशन के मामले में उसने देशभर पहचान बनाई। नैंसी त्यागी के विभिन्न सोशल साइटों पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं और इसके सहारे ही उसने अपनी ड्रेस बनाई। जिससे उसको फ्रांस में चल रहे कान फिल्म महोत्सव से दूसरी बार बुलावा आया। जिसमें हॉलीवुड व बॉलीवुड के बड़े सितारे भी शामिल हुए। --------- मुझे फूल बहुत पसंद हैं: नैंसी त्यागी बिनौली। कान फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर चली नैंसी त्यागी ने बताया कि यहॉ रेड कार्पेट पर दोबारा चलकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। में बहुत उत्साहित हूं। यहां हर जगह को बार-बार देखकर मे कई बार भावुक हुई हूं कि यहां पिछली बार मेरे जीवन मे बड़ा बदलाव हुआ था। ड्रेस के बारें में नैंसी ने बताया उसे फ्लॉवर बहुत पसंद हैं उसने फ्लॉवर का ड्रेस बनाया हैं मुझे बहुत गर्व होता हैं जब में खुद बनाई ड्रेस पहनकर इतने बड़े रेड कार्पेट पर चलती हूं, बहुत अच्छा लगता हैं। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।