Exciting Matches in Ritesh Memorial School Cricket League St Thomas and Godda Cricket Academy Triumph संत थॉमस स्कूल और गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsExciting Matches in Ritesh Memorial School Cricket League St Thomas and Godda Cricket Academy Triumph

संत थॉमस स्कूल और गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

गोड्डा में रितेश मेमोरियल स्कूल क्रिकेट लीग के तहत सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में सेंट थॉमस स्कूल ने पारामाउंट इंटरनेशनल को 8 विकेट से हराया। दूसरे मैच में गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने ज्ञान आलोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 18 Nov 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on
संत थॉमस स्कूल और गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

गोड्डा। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मुकाबले हुए। पहले मैच में सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा ने पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल को 8 विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने ज्ञान आलोक पब्लिक स्कूल को 2 रन से पराजित किया। पहले मुकाबले में सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा ने पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल को 8 विकेट से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 75 रन का स्कोर खड़ा किया। रेहान अंसारी ने सर्वाधिक नाबाद 22 रन की पारी खेली।हर्षित दुबे एवं दिव्यम ने 2 - 2 विकेट प्राप्त किया।जवाब में सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा ने सिर्फ 10ओवर 1 गेंद में ही 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रत्यूष ने नाबाद 19 रन एवं राजवीर दुबे ने 16 रन की पारी खेली।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्षित दुबे को दिया गया। दूसरे मैच में रोमांचक मुकाबले में गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने ज्ञान आलोक पब्लिक स्कूल को 2 रन से पराजित कर अपने सभी लीग में जीत दर्ज कर ग्रुप में शीर्ष पर आ गई। गोड्डा क्रिकेट एकेडमी के 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बनाए गए 97 रन के जवाब में सिर्फ 95 रन ही बना पाई।गोड्डा क्रिकेट एकेडमी के अंता कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य भवेश चंद्र के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विजय कुमार,सनोज कुमार,प्रभु ,सुमित,मनीष,तौसीफ सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।