चौकीदार संघ ने प्रद्युम्न पासवान को दी श्रद्धांजलि
मेहरमा के बलबड्डा थाना के चौकीदार प्रद्युम्न पासवान का आकस्मिक निधन हुआ। बुधवार को अंचल कर्मियों और चौकीदार संघ ने मृतात्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। अंचलाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि...

मेहरमा। अंचल क्षेत्रांतर्गत बलबड्डा थाना के चौकीदार प्रद्युम्न पासवान के आकस्मिक निधन पर बुधवार को अंचल कर्मियों तथा चौकीदार संघ ने अंचल परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। उक्त आशय की जानकारी अंचलाधिकारी अभिनव कुमार ने दी। कहा कि स्वर्गीय पासवान अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति हमेशा सजग एवं सचेत रहते थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा, अंचल अमीन विभाष सिन्हा, प्रवीर मिश्रा, चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष नेमानी पासवान, विपिन पासवान, संजय पासवान, शिवनंदन पासवान, मंटू पासवान, मदन पासवान बाबूलाल पासवान, उमेश कुमार मलिक, राजीव रंजन, दिलीप पासवान प्रमुख थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।