CPI ML Delegation Presents 12-Point Demands to BDO Warns of Mass Movement प्रखंड क्षेत्र की जनसमस्याओं पर आंदोलन की चेतावनी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCPI ML Delegation Presents 12-Point Demands to BDO Warns of Mass Movement

प्रखंड क्षेत्र की जनसमस्याओं पर आंदोलन की चेतावनी

भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को सौंपा 12 सूत्री मांग पत्र यं बीडीओ द्वारा ही 11 अप्रैल 2025 को ज्ञापांक 97 के तहत निरस्त कर दिया गया। इसके बाव

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 30 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड क्षेत्र की जनसमस्याओं पर आंदोलन की चेतावनी

भरकट्टा, प्रतिनिधि। भाकपा माले बिरनी प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रखंड सचिव कॉमरेड शेखर शरण दास के नेतृत्व में बीडीओ से मिलकर प्रखंड क्षेत्र की गंभीर जनसमस्याओं से अवगत कराया और 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले जनआंदोलन का रास्ता अपनाएगा। मुख्य रुप से रोजगार सेवकों का मनमाना स्थानांतरण रद्द करने की मांग की गई। इस दौरान माले के प्रखण्ड सचिव शेखर शरण दास ने कहा कि बिरनी बीडीओ फनीश्वर रजवार द्वारा 20 फरवरी 2025 को ज्ञापांक संख्या 63 के माध्यम से 4 रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया गया। जिसे स्वयं बीडीओ द्वारा ही 11 अप्रैल 2025 को ज्ञापांक 97 के तहत निरस्त कर दिया गया। इसके बावजूद एक ही सेवक का अलग से स्थानांतरण किया गया। जो किसी खास के दबाव में लिया गया निर्णय प्रतीत होता है। मांग पत्र के माध्यम से मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, सितम्बर माह में 7750 क्विंटल अनाज गबन की उच्चस्तरीय जांच करने, बाल विकास परियोजना में 260 मैट्रिक टन चावल गबन की जांच करने, प्रखंड कार्यालय में आम जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने, अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता में जल्द सुधार करने, बरहमसिया, भरकट्टा और कपिलो में बनी पानी टंकियों को चालू करने आदि की मांग की गई।

कंप्यूटर ऑपरेटर की कार्यशैली पर उठाया सवाल

प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया। ऑपरेटर द्वारा कार्य में मनमानी और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई मांग की गई। इसके अलावा सभी कनिष्ठ अभियंताओं के तत्काल स्थानांतरण, भ्रष्टाचार में लिप्त अभियंताओं का 72 घंटे के भीतर स्थानांतरण करने,

प्रखंड कार्यालय स्थित आधार केंद्र, बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार सहित अन्य कई मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में कॉ. शेखर शरण दास, मुस्तकीम अंसारी, जिप प्रतिनिधि सीतराम पासवान, इम्तियाज अली, मुंशी विश्वकर्मा, अली असगर, जितेंद्र सिंह, कामेश्वर मंडल, गोपाल पंडित, विष्णुदेव वर्मा, इजराइल अंसारी, अशोक मंडल, पिंटू यादव, विजय राय, सिकंदर कुमार, संतोष कुमार, रामदेव यादव सहित दर्जनों भाकपा माले नेता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।