पुत्री ने पिता पर लगाया मां की हत्या करने का आरोप
बेंगाबाद में नाजनीन प्रवीण ने अपने पिता सलीम अंसारी पर मां रूखसाना प्रवीण की हत्या का आरोप लगाया है। उसने शिकायत में कहा कि पिता ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेटी ने पिता सलीम अंसारी पर मां की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को ठिकाना लगाने का आरोप मढ़ा है। इस सिलसिले में बेंगाबाद फिटकोरिया के ताहिर अंसारी की पत्नी नाजीनन प्रवीण के थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना कांड संख्या 54/2025 में धारा 103(1)/ 3(5) बी एन एस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुत्री नाजनीन प्रवीण ने अपने पिता को नामजद अभियुक्त बनाया है। थाना में दिए गए आवेदन में पुत्री ने उल्लेख किया है कि उसके पिता ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मां रूखसाना प्रवीण की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को ग्राम पंचायत जेरुआडीह नदी के पास फेंक दिया था। इस घटना की सूचना मिलने के बात मृतका की पुत्री भाई फरदीन के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी। बतला दें कि शनिवार शाम में बेंगाबाद पुलिस ने जेरुआडीह पंचायत भवन के बगल से महिला का शव बरामद किया था। परिजनों ने महिला की हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया था। हालांकि घटना के बाद से आरोपी सलीम अंसारी फरार बताया जाता है।
रांची से पहुंची एफएसएल की टीम : बेंगाबाद के जेरूआडीह पंचायत भवन के बगल महिला रूखसाना प्रवीण की हत्या के मामले में रांची से एफएसएल की टीम रविवार को बेंगाबाद थाना पहुंची। टीम में सहायक निदेशक सह वरीय वैज्ञानिक अजय भगत और डा रॉबिन शामिल थे। स्थानीय पुलिस के सहयोग से एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची। टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के लिए कई तरह के सैंपल भी एकत्रित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।