Devotional Night Bhakti Jagran Celebrated During Chaiti Durga Puja भक्ति जागरण में रात भर झूमते रहे लोग, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDevotional Night Bhakti Jagran Celebrated During Chaiti Durga Puja

भक्ति जागरण में रात भर झूमते रहे लोग

गावां के काली मंडा परिसर में मंगलवार रात चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिप सदस्य और स्थानीय नेताओं ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। भक्ति गीतों का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 10 April 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
भक्ति जागरण में रात भर झूमते रहे लोग

गावां, प्रतिनिधि। गावां काली मंडा परिसर में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर मंगलवार रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण का उद्घाटन जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, मुखिया कन्हाई राम, गणेश यादव, भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह, जितू राम व धीरू चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पश्चिम बंगाल के भक्ति जागरण द्वारा भोजपुरी, हिंदी में भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। गायिका ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। पूरी रात श्रोताओं ने भक्ति जागरण का आनंद लिया। देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन स्वामी तुमसे बढ़कर कौन... गीत से कार्यक्रम का आगाज किया गया जो पूरी रात चलता रहा। इसके पश्चात तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए, मैं आया मैं आया शेरा वालिए... शेरा वालिए पहाड़ा वालिए हो, निमिया के डारी मईया गाइले भजनवा की झूमी झूमी ना मईया गावेली भजनवा की झूमी झूमी ना, जय शिव जय शिव बोलो बम बम यही ओ दर है जहां मिटता पाप है आदि भक्ति गीत प्रस्तुत किया। साथ ही राधा कृष्ण व तांडव महादेव समेत कई तरह की झांकी भी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने बीच-बीच में रामायण की चौपाई भी प्रस्तुत की और भगवान राम व सीता के कृत भी प्रस्तुत किया और अमल में लाने को कहा। आयोजन को सफल बनाने में मुन्ना सिंह, ललित पांडेय, शुभम कुमार, छोटू राणा, मनोज सिंह, बानू सिंह, विकास जॉनी, राजेश राम, बबलू साहा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।