जयंती पर क्षत्रिय समाज ने कुंवर सिंह को किया याद
गिरिडीह में जिला क्षत्रिय कल्याण समाज ने वीर कुंवर सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वीर कुंवर सिंह अमर रहे के नारे लगाए। इस वर्ष जयंती सादगी से मनाई गई। वहीं, सरस्वती शिशु विद्या...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जयंती पर जिला क्षत्रिय कल्याण समाज ने वीर कुंवर सिंह को याद किया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने बुधवार को कुंवर सिंह चौक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वीर कुंवर सिंह अमर रहे के नारे लगाए। बता दें कि समाज के कई युवा के असामयिक निधन हो जाने के कारण इस साल कुंवर सिंह की जयंती सादगी से मनाई गई। जयंती पर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, शिवाजी सिंह सहित समाज के कई लोगों ने कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई जयंती: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बुधवार को वीर बाबू कुंवर सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल, आचार्य एवं बच्चों ने बाबू कुंवर सिंह के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विषय प्रवेश प्रदीप कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर कशिश भारती, अर्चिता राजन, दिज्ञासा वर्मा एवं निश्चय भदानी ने बाबू कुंवर सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानी बाबू कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की अवस्था में अंग्रेजों से लोहा लिया था। वे महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ महान योद्धा एवं गुरिल्ला युद्ध में निपुण थे। उन्होंने बहादुरी, दूरदर्शिता, अनुशासन, कूटनीतिक और रणनीतिक कौशल के साथ-साथ देशभक्ति के मूल्यों का उच्चतम स्तर समाज को दिखाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार प्रशांत, दुलारचंद यादव, राजेंद्र लाल बरनवाल एवं आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।