सरिया: शादी ब्याह की भीड़ का फायदा ले रहे नकली नोट चलाने वाले टीम
शादी ब्याह के दौरान दुकानों में खरीदारों की भीड़ का लाभ उठाते हुए नकली रुपये चलाने वाले सक्रिय हो गए हैं। दुकानदार भीड़ को देखकर लापरवाह हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें असली और नकली नोटों का पता रात...

शादी ब्याह में दुकानों में खरीदारों की भीड़ का सबसे अधिक फायदा नकली या फर्जी रुपये चलाने वाले ले रहे ये लोग उसी दुकान को टारगेट बनाते है जिसमे फटाफट वाली दुकानदारी देखते है। दूसरी ओर दुकानदार भीड़ को देखकर पहले से ही लापरवाह हो जाते है वे नोटो की संख्या गिनती कर गल्ले में डाल देते है लेकिन उन्हें असली नकली का पता रात में चलता है जब वे नोटों को मिलाते हैं उसके बाद सर पटकते हैं कहते है गई आज की कमाई यानी दिनभर की हिसाब किताब जीरो हो जाती है। अभी बाजार में सबसे अधिक 50 एवं 100 के नोटो पर फर्जीवाड़ा का खेल हो रहा है सरिया के बॉबी रेडियो सेंटर में 1500 की एक घड़ी में 50 रुपए का एक नोट फर्जी मिला वहीं एक नमकीन विक्रेता को मिली 2300 में 100 का एक पीस नकली नोट मिला । अब इस तरह की कई जगहों से शिकायत मिल रही है ऐसे में ऑन लाईन ही पेमेंट उचित रास्ता दिखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।